भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस की संरक्षिका साधना भंडारी के नेतृत्व में क्वींस की निजी रिसोर्ट में मासिक बैठक हुई जिसमें अध्यक्षा किरण बाफना ने बताया कि जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि गर्मी का पारा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है मानव जाति के साथ पक्षियों का भी जीना दूभर होता जा रहा है उन्हें पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता ही समय पर पानी न मिल पाने की वजह से कई पक्षी की तो मृत्यु हो जाती है ऐसे में हमारी संस्था मानव धर्म निभाते हुए द्वारा जीव दिया कार्यक्रम के तहत पक्षियों के पानी हेतु 501 परिंनंडे नि:शुल्क 4 मई को सूचना केंद्र पर शहरवासियों , राहगीरो को दिए जाएंगे
साथ ही शपथ दिलायी जाएगी कि वह हमेशा परिन्डौ साफ सफ़ाई के साथ पानी भर कर छत ,बालकनी पर नियमित रूप से रखें
उसी पानी में थोड़ा गुड डाले जिससे पक्षियों को पानी साथ ग्लूकोज की मात्रा भी मिल सके
पक्षियों की रक्षा हेतु जीवदया कार्यक्रम के तहत हमारी संस्था द्वारा प्रति वर्ष अधिक से अधिक संख्या में परिणडे वितरण का कार्यक्रम करता है जिनसे हम अधिक से अधिक जीवों की रक्षा कर सके इस मीटिंग में उपस्थित उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया ,सहमंत्री दीपिका पाटनी ,कार्यकारिणी सदस्य सुमता जैन,पूजा जैन, पिंकी सोनी, वन्दना पालीवाल ,भावना जैन,प्रीति सिंगावत मोनिका खारीवाल अर्पिता जैन ,नीता जैन ,गरिमा रांका सहित आदि बहनो की सहभागिता रही अंत में सभी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों द्वारा 28 लोगों की निर्मम हत्या करने पर दुख संवेदना जतायी ।एवं दो मिनट का मौन रखकर उन सभी आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।


