जाति जनगणना में ‘ब्राह्मण’ ही लिखने का आह्वान, जोबनेर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की अहम बैठक
अजय सिंह (चिंटू)
जोबनेर-स्मार्ट हलचल|राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड इकाई जोबनेर की कार्यकारिणी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जोबनेर पीजी कॉलेज के सभागार में वैद्य रामचरण तिवाड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, रविंद्र बड़ांगणा एवं डॉ. शंकरलाल शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जाति जनगणना को लेकर समाज को जागरूक करना था। वक्ताओं ने अपील की कि सभी विप्र समाज बंधु अपनी जाति “ब्राह्मण” ही अंकित कराएं, जिससे समाज की वास्तविक संख्या दर्ज हो सके।
बैठक का विशेष आकर्षण भामाशाह हरिराम खंडेलवाल (सिहोटा) की घोषणा रही, जिसमें उन्होंने धानास स्थित अपनी भूमि में से एक बीघा जमीन भगवान परशुराम भवन व मंदिर के निर्माण हेतु दान करने की घोषणा की। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिठाई का वितरण भी किया गया।
वैद्य रामचरण तिवाड़ी ने हरिराम खंडेलवाल का आभार व्यक्त करते हुए परशुराम जयंती पर तन-मन-धन से सहयोग करने वाले सभी समाजजनों को साधुवाद दिया। उन्होंने जोबनेर, आसलपुर, रिणवा की ढाणी, मटोलिया की ढाणी, ढाणी बोराज, ढींढा, जगमालपुरा, प्रतापपुर, ड्योडी, कोड़ी भोजपुरा कला, मानपुर, मुरलीपुरा, ठाकुर सिंह का बास, मिश्रो की ढाणी, सिनोदिया, खतवाड़ी, बोबास जैसे गांवों से आए विप्र समाज के लोगों का विशेष धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर सुरेश कैसोट, सीताराम केसोट, रामनिवास शर्मा, राममोहन शर्मा, मोहनलाल शर्मा, बद्री प्रसाद शर्मा, महेंद्र पारीक, राजशेखर शर्मा, ज्वाला सहाय गोड, अनिल पाराशर, हनुमान सहाय शर्मा, अमित पारीक, राजकुमार पारीक, मोहन खंडेलवाल सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।