(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र में बढ़ती गर्मी के साथ गहराते पेयजल संकट को लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान रैगरों की बावड़ी, खेंटा, बलाईयों का मोहल्ला और बागाला की ढाणी से आई महिलाओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा किया। महिलाओं ने पेयजल संकट को लेकर तहसीलदार अनिल कुमार, एईएन विजय मीरवाल, जेईएन सुशीला सैनी, मनीष आदित्य व चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी शंकर सैनी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों व चेयरमैन को पानी की समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। हंगामे के बीच अधिकारियों ने महिलाओं को समस्या समाधान का आश्वासन दिया और समझाइश के बाद महिलाएं शांत हुईं। बैठक में ग्रामीण जयराम सैनी और धुडाराम यादव ने मोरडी की ढाणी में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत डाली गई पाइपलाइन में अनियमितताओं की शिकायत की और पाइपलाइन को ड्राइंग के अनुसार डालने की मांग की। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की पेयजल समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। एसडीएम दिनेश शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर समस्याओं की जांच करें और तुरंत प्रभाव से पेयजल व्यवस्था में सुधार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां टैंकर से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में बिजली एईएन नितिन गुप्ता, विधायक के निजी सहायक मनीष आत्रै, कराणा सरपंच देवीसिंह शेखावत, विजयपुरा सरपंच मोहनलाल वर्मा, चतरपुरा सरपंच नीरज तोंणगरिया, सरपंच भागीरथ सैनी, उपप्रधान रामनिवास भादू, मातादीन गुर्जर, हरद्वारी लाल शर्मा, जलेसिंह मीणा, कैलाश चंद सैनी, नत्थुराम प्रजापत, मीना देवी, धमली देवी, बिमला, ममता देवी, कोशल्या देवी, लीलो देवी सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहीं।


