रोहित सोनी
आसींद । भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एक्शन लिया है। सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वहीं अब इस एक्शन के बाद सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर पर पूरी तरीके से तत्पर रहें। इसके अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर की घटना के बाद से बॉर्डर की सीमा पर रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी के चलते अंटाली गांव के CRPF जवान मोहन लाल खटीक छुट्टी लेकर परिवार के साथ समय बिताने आए लेकिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को देखते हुए मोहनलाल की छुट्टी रद्द कर दी गई वही उन्हें बॉर्डर पर बुलाया गया, मोहनलाल ने बताया कि देश की सेवा ही हमारा कर्तव्य है पहली मां जन्म देने वाली मां और दूसरी मां भारत माता है जिसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो वह कम है, वर्तमान में मोहनलाल तराल पुलवामा में तैनात है।