सूरौठ। स्मार्ट हलचल|बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन 12 मई को गांव ढिंढोरा में आयोजित होगा। बसपा के पूर्व जिला प्रभारी संतोष ठेकेदार सूरौठ ने बताया कि सुबह 11 बजे शुरू होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश प्रभारी एवं केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर नरबदा प्रसाद अहिरवार होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर बनवारी लाल बैरवा, प्रदेशाध्यक्ष प्रेम बारूपाल, जॉन प्रभारी नारायण सिंह मस्ताना, जिला प्रभारी शिव सिंह जाटव, सुरेश चंद्र देवतवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष दौलत सिंह जाटव करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने सूरौठ, मिल्कीपुरा, धंधावली सहित कई गांवों में कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क किया।