Homeराजस्थानजयपुरगुरु गोरखनाथ का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, भव्य रथ व...

गुरु गोरखनाथ का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, भव्य रथ व झंडा यात्रा निकाली गई

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर| स्मार्ट हलचल|कस्बे में सोमवार को नाथ संप्रदाय के संस्थापक एवं महान योगी संत गुरु गोरखनाथ का प्रकट उत्सव ब्लॉक स्तर पर बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नाथ समाज की ओर से पीर संज्यानाथ आसण से भव्य रथ यात्रा और झंडा यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत, पीर विवेकनाथ महाराज एवं बगीचीनाथ महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। झंडा यात्रा में 371 पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा डीजे की ध्वनि और भक्तिमय जयघोषों के बीच पीर संज्यानाथ आसण से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। रास्ते भर नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गुरु गोरखनाथ की शिक्षा और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना रहा। इस अवसर पर समाज ने एकजुट होकर गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। मंच संचालन घनश्याम योगी ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सुरज्ञानी योगी के सानिध्य में उपस्थित अतिथियों एवं संत-महात्माओं का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। नाथ समाज के लोगों ने विधायक से छात्रावास के लिए भूमि आवंटन तथा श्मशान भूमि की आवश्यकता को लेकर आग्रह किया, जिस पर विधायक देवीसिंह शेखावत ने समाज को पूर्ण आश्वासन दिया और सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि भवानीशंकर सैनी, मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, रोशन लाल योगी सहित बड़ी संख्या में नाथ समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES