Homeभीलवाड़ा3 साल में आठवीं बार दिया ज्ञापन 50 करोड रुपए की सरकारी...

3 साल में आठवीं बार दिया ज्ञापन 50 करोड रुपए की सरकारी भूमि से अतिक्रमित व्यावसायिक भवन ध्वस्त करने की मांग

प्रशासन की मिली भगत का लगाया खुला आरोप

रामप्रसाद माली
स्मार्ट हलचल|गंगापुर शहर में भूमाफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है शहर के भूमाफियाओं के हौसले चरम स्तर पर हैं सरकारी जमीन हो अथवा विवादित भूमि -भू माफिया नगर पालिका से सांठ गांठ कर जमीन को हथियाने का सफल कम कर रहे हैं हाल ही में क्रय विक्रय सहकारी समिति की 45 साल से काबिज 4 बीघा जमीन को भूमाफियाओं द्वारा प्रशासन की मिली भगत और गुंडागिर्दी तरीके से अपने कब्जे में करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरा मामला सोमवार को नगर पालिका में तीन बार पार्षद रह चुके बंसीलाल रेगर ने नगर पालिका की सरकारी पोन बीघा जमीन पर बने व्यावसायिक भवनों को ध्वस्त करने के लिए उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई को ज्ञापन दिया पूर्व पार्षद रेगर ने बताया कि उक्त जमीन सहाडा चौराहा सड़क- गोयरा पुल के पास है जोकि लगभग 50 करोड रुपए कीमत की है नगर पालिका प्रशासन और भूमाफियाओं की मिली भगत का खुला आरोप लगाते हुए रेगर ने बताया कि पूर्व अधिशासी अधिकारी ने भू माफियाओं से रिश्वत लेकर उक्त जमीन खाता संख्या 1637 नया व पुराना खाता संख्या 1520 खसरा संख्या 8286/ 5372,8287/5372, 8288 /5372, 8289/5372 क्षेत्रफल .17 हेक्टेयर हैं जो की पूर्ण सरकारी भूमि है उक्त भूमि पर वर्तमान में भूमाफियाओं द्वारा व्यावसायिक भवन बनकर करोड़ों रुपए की लूट की जा रही है और सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है रेगर ने बताया कि मेरे द्वारा 3 साल से लगातार आठवीं बार प्रशासन को ज्ञापन दिये जा चुके हैं परंतु प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत होने से कोई कार्यवाही नहीं की जाती रही है गंगापुर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है रेगर ने ज्ञापन की एक प्रतिलिपि सतर्कता समिति- जिला कलेक्टर को भी प्रेषित की है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES