Homeराजस्थानअलवरबिजली सप्लाई के गलत शेड्यूल से किसान परेशान,भीषण गर्मी में जुझते धरतीपुत्र...

बिजली सप्लाई के गलत शेड्यूल से किसान परेशान,भीषण गर्मी में जुझते धरतीपुत्र व उनकी फसले

किसानों ने जीएसएस का किया घेराव,शेड्यूल बदलने की रखी मांग।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल|मेड़ता रोड के निकटवर्ती कुरड़ायां गांव के किसानों ने सांकेतिक रूप से जीएसएस का घेराव करके विद्युत विभाग द्वारा सिंचाई के लिए जारी किए गए शेड्यूल का विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सिंचाई हेतु सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली दी जा रही है और दूसरा शेड्यूल 3 से 8 बजे तक सप्लाई होती है। किसान इस भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच अपनी फसलों को बचाने के लिए जूझ रहे हैं। किसानों का कहना है कि पहले जहां सुबह व रात को कड़ाके की ठंड में सिंचाई की जाती थी वहीं अब दोपहर की तपती धूप में पानी देना किसानों के लिए चुनौती बन गया । इस समय कपास की फसल को पानी की जरूरत है और चिलचिलाती धूप में पानी छोड़ने से पानी भी गर्म होता है जिससे फसल सीधी प्रभावित हो रही है । इससे किसानों को स्वास्थ्य संबंधी व बड़े आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। किसानों ने अधिशासी अभियंता रामजीवन जाखड़ से मांग कि शेड्यूल का समय सुबह 5 बजे से या शाम 6 बजें का किया जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES