Homeभीलवाड़ापश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025 का आयोजन

पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025 का आयोजन

डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के के गुप्ता पर लिखित पुस्तक “प्रयास से परिणाम तक” का हुआ विमोचन

शहर के गणमान्य व्यक्तियों और अग्रवाल समाज के नव चयनित न्यायिक मजिस्ट्रेट का हुआ सम्मान

 (महेंद्र नागौरी)

भीलवाड़ा / उदयपुर पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन द्वारा उदयपुर में 17 मई को सुबह 9:00 बजे टाउन हॉल, नगर निगम परिसर में सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ महाराज भगवान अग्रसेन जी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राजस्थान के समस्त जिलो से प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
समारोह की अध्यक्षता पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष के के गुप्ता ने की, मुख्य अतिथि न्यायाधिपति विनीत माथुर रहे और मुख्य वक्ता न्यायाधिपति मनोज गर्ग अति विशिष्ट अतिथि दामोदर अग्रवाल सांसद भीलवाड़ा एवं गजपाल सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उदयपुर विधायक फूल सिंह मीणा रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के गौरव जे.पी. अग्रवाल (गीतांजलि कॉलेज), सौरभ खेतान ( उद्योगपति), उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विधायक फूल सिंह मीणा, प्रशांत अग्रवाल (नारायण सेवा संस्थान), राहुल अग्रवाल (पेसिफिक कॉलेज), शशिकांत खेतान (खेतान ग्रुप), गोविंद अग्रवाल (डीपीएस स्कूल), नटवर खेतान (अरावली ग्रुप का कॉलेज), उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने भी शिरकत की।
प्रथम सत्र में अग्रवाल समाज के होनहार चयनित 19 न्यायिक मजिस्ट्रेटो का सम्मान तथा शहर के प्रतिष्ठित सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सेशन में पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व. राकेश अग्रवाल एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व.राम गोपाल अग्रवाल को “अग्रवाल राजस्थान रत्न” से नवाजा गया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि हमारे अग्रवाल समाज को सेवा कार्यों के लिए जाना पहचाना जाता है और हमारे समाज ने समाज की सेवा करने और पीड़ित मानवता की सेवा प्रकल्प में इतिहास बनाए हैं।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का प्रत्येक व्यक्ति व्यवसाय उद्योग धंधे आदि में लगा हुआ है और हमारे समाज द्वारा की जाने वाली इन व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियों के बदौलत ही देश की सरकारों को राजस्व प्राप्त होता है और देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि हमारे अग्रवाल समाज के नौजवान बालक बालिकाएं अब न्यायिक सेवा में अधिकारी पद पर सुशोभित हो रहे हैं यह हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है। हमारे समाज के नौजवानों को उच्च प्रशासनिक सेवाओं में भी आगे आना चाहिए तभी हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता न्यायाधिपति मनोज गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता द्वारा समाज हित में किए जाने वाले कार्यों की चर्चा पूरे राजस्थान प्रदेश में रहती है। गुप्ता जी में कार्य करने की इतनी अधिक क्षमता और जुनून है कि वह किसी भी कार्य को करने की ठान लेते हैं तो उसे टीम भावना के साथ सबको साथ लेकर चलते हुए भव्य रूप से कार्यक्रम को अंजाम देते हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि न्यायाधिपति विनीत माथुर ने कहा कि अग्रवाल समाज से 19 नौजवान बालक बालिकाएं राजस्थान न्यायिक सेवा में मजिस्ट्रेट चयनित हुए हैं इसके लिए समाज को बहुत बधाई है। उन्होंने कहा कि न्यायिक सेवा में आने के पश्चात हमारा यह प्रथम दायित्व बन जाता है कि आम जनता और गरीब को न्याय संगत तरीके से उसका अधिकार दिलाया जाए और देश की कानून संहिता तथा देश के संविधान को शिरोधार्य रखते हुए अपने न्यायिक अधिकारी के सेवाकाल को पूरा करें।
अति विशिष्ट अतिथि श्री दामोदर अग्रवाल ने कहा कि समाज की घटती राजनीति स्तर को लेकर भी हमें चर्चा करनी चाहिए राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई होगी तब कहीं जाकर हम समाज की समस्याओं को समाप्त कर पाएंगे ।
विशिष्ट अतिथि जेपी अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं समाज की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। मैं अपने कौशल और अपनी क्षमता का उपयोग समाज के कल्याण के लिए करूंगा। मैं छोटे से छोटे कार्य से लेकर हर उस प्रयास में भागीदार बनूंगा जिससे किसी के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। मेरा आप सभी से भी यही आह्वान है कि आप भी समाज सेवा के महत्व को समझें और इसके लिए आगे आएं।
पुस्तक “प्रयास से परिणाम तक” का हुआ विमोचन:-
समारोह के दौरान पश्चिम क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व सभापति नगर परिषद डूंगरपुर श्री के के गुप्ता द्वारा लिखी गई स्वच्छता पर्यावरण एवं जल संचय तथा जल संरक्षण पर लिखी पुस्तक प्रयास से परिणाम तक विमोचन भव्यता से किया गया। पुस्तक में देश की विभिन्न राजनीतिक ताकतों ने बधाइयां दी है। जिसमें देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह , राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नितिन गडकरी एवं सिक्किम के गवर्नर ओम माथुर, राजस्थान के मंत्री झाबरमल जी खर्रा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, न्यायाधिपति विनीत माथुर, न्यायाधिपति मनोज गर्ग, स्वर्गीय न्यायाधिपति आर पी सोनी द्वारा पुस्तक में बधाई संदेश दिए गए हैं।
पुस्तक में डूंगरपुर को स्वच्छ बनाने के प्रयास से लेकर परिणाम तक का वर्णन किया गया है। उसका देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का एक राष्ट्रीय है मिशन है को सफल बनाने के लिए देश के हर एक नौजवान पुरुष महिला को भूमिका निभानी चाहिए।
इनका हुआ सम्मान :-
कार्यक्रम में सम्मान की कड़ी में शहर में सेवाओ के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में सराहनीय कार्य करने वाले को भी सम्मानित किया जायेगा। मुकेश जैन (णमोकार) पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य, रमेश सोनार्थी (ब्लड कलेक्शन), माणक अग्रवाल (समाज सेवी), सुरेश मित्तल (समाज सेवी), नरेश शर्मा (मेवाड़ जनशक्ति दल) स्वच्छता, अनिल मेहता (झील संरक्षण), पी सी जैन (जल संरक्षण एवं जल संचय), अनिल नाहर (समाज सेवा) और सुदर्शन देव एवं राजेश (पर्यटक क्षेत्र) आरके जैन मुख्य वन संरक्षक (पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य )अशोक अग्रवाल (समाज में विशिष्ट कार्य करने) का सम्मान किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES