Homeराजस्थानकोटा-बूंदी"एबीसी क्लब: अब बच्चे बोलेंगे बिना डर के इंग्लिश!"

“एबीसी क्लब: अब बच्चे बोलेंगे बिना डर के इंग्लिश!”

ब्यावर में ‘अंग्रेज़ी बोलो क्लब’ का आगाज़ — अब हर बच्चा बोलेगा धड़ल्ले से इंग्लिश

 

 (नितिन डांगी
स्मार्ट हलचल|राजकीय पटेल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ब्यावर में सोमवार से ‘अंग्रेजी बोलो क्लब (ABC)’ की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य है – बच्चों को फ्री और फियरलेस इंग्लिश स्पीकिंग सिखाना। इस एक महीने की निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन इंटैक ब्यावर चैप्टर और एकजुट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बच्चों को यहां “लर्निंग विद फन” के माध्यम से सहज और आत्मविश्वास के साथ अंग्रेज़ी बोलना सिखाया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या रेखा मंडोवरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने कहा, “भाषा सीखने के लिए सबसे जरूरी है उसका अभ्यास और उसे दिल से अपनाना।” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. नलिनी पारीक ने कहा कि अंग्रेज़ी अब करियर, संवाद और वैश्विक संपर्क के लिए जरूरी हो गई है, लेकिन झिझक और माहौल की कमी के कारण कई लोग इसे बोलने से हिचकिचाते हैं।

एकजुट एनजीओ के चेयरमैन स्नेहिल कुमार ने बताया कि इस ABC क्लब में बच्चों को रोज़मर्रा की बातचीत में काम आने वाली अंग्रेज़ी शब्दावली को रोचक तरीकों से बार-बार बोलकर अभ्यास कराया जाएगा, ताकि अंग्रेजी उनके जीवन का हिस्सा बन जाए।

स्कूल के प्राचार्य व शिविर समन्वयक अब्दुल हनीफ खान ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें समूह चर्चा, संवाद अभ्यास, मनोरंजक टास्क के ज़रिए बच्चों को बोलने में आत्मविश्वास मिलेगा। साथ ही, हर दिन आधे घंटे की कैरियर गाइडेंस और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सेशन भी आयोजित होंगे।

इंटैक ब्यावर के कन्वीनर रामप्रसाद कुमावत ने इस शिविर को ‘केबीसी’ की तर्ज पर ज्ञान बढ़ाने वाला बताया और कहा कि अंग्रेजी “गेटवे ऑफ नॉलेज” है, जिसे सीखकर हर बच्चा अपने भविष्य के नए दरवाज़े खोल सकता है।

विशिष्ट अतिथियों में यूसी जैन (राजस्थान बैंक एजीएम), पूर्व प्राध्यापक कूपसिंह रावत, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. एम एल शर्मा ने भी बच्चों को प्रेरित किया।
फैकल्टी में श्रुति पारीक, वसुधा, सविता, गुमान गहलोत, एस पी खंगारोत, गुरुचरण सुखदामी, जयदेव, मानसिंह चौहान सहित कई विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा।

कार्यक्रम का समापन इंटैक को-कन्वीनर श्याम शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES