किशन खटीक/
रायपुर 22 मई, प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान इस सरकार की प्राथमिकता है अत: प्रत्येक ग्रामवासी को समस्या समाधान हेतु चौपाल में आकर भागीदारी निभानी चाहिए। उक्त विचार सहाड़ा-रायपुर विधायक लादू लाल पितलिया ने कोशीथल ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्राम के महिला पुरुषों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के समक्ष व्यक्त किये। विधायक पितलिया ने कहा कि विकास के नाम पर सब बराबर है अतः नि: संकोच आकर मुझे समस्या बताएं निश्चित रूप से में समाधान का प्रयास करूंगा। ग्राम में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने, नल का कनेक्शन नहीं होने व पर्याप्त पेयजल की नियमित अंतराल में सप्लाई नहीं होने पर ग्रामवासियों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से समाधान चाहा जिस पर विधायक महोदय ने सरपंच सालवी, ग्राम विकास अधिकारी व चंबल परियोजना के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास, नि:शुल्क पट्टे सहित कई समस्याओं के समाधान हेतु महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। अधिकारियों ने मौके पर ही समस्त समस्याओं का तत्काल समाधान किया। महिलाओं ने नरेगा रोजगार के लिए पर्याप्त मस्टरोल आवंटित करने की ओर विधायक महोदय का ध्यान आकृष्ट किया तो उन्होंने तत्काल सहायक सचिव को बुलाकर नियमित मस्टरोल के माध्यम से कार्य जारी रखने के निर्देश दिए। शंकर गाडोलिया ने हाथी बावजी के निकट मार्ग में सफाई, गलवा मार्ग पर नाले की सफाई व वार्ड नंबर 2 इंदिरा कॉलोनी में पानी की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया जिस पर विधायक महोदय ने सरपंच सहित अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने के निर्देश देते हुए आमजन को राहत प्रदान की। रात्रि चौपाल में शिक्षा, चिकित्सा, राजस्व, कृषि, आयुर्वेद, पशु चिकित्सा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सरपंच नवरतन सालवी, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दाधीच, निखिल सोनी, सेवानिवृत्ति थानेदार विजय सिंह चुंडावत, बाल शंकर दाधीच, वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र वैष्णव, गिरदावर भागीरथ प्रसाद श्रोत्रिय, प्रदीप यति, प्रधानाचार्य नवरतनमल सेन, रतनलाल सुथार, देवकिशन सोनी, देवी सिंह भाटी, पशु चिकित्सक डॉक्टर रोशन लाल शर्मा, समाजसेवी धनराज जाट, विनोद पालीवाल सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।