पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के साबुन मार्ग के निकट गुरुवार सुबह दो एक्टिवा सवार आपस में टकरा गए ,हादसे में एक एक्टिवा पर सवार अधेड गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे महापौर ने घायल को तुरंत इलाज के लिए अपने साधन से जिला अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार प्रह्लाद रिजवानी निवासी पंचवटी अपनी स्कूटी पर किसी कार्य से जा रहे थे इसी दौरान साबुन मार्ग के निकट उनकी एक्टिवा को एक अन्य एक्टिवा सवार ने टक्कर मार दी।हादसे में एक्टिवा सवार रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे महापौर राकेश पाठक ने तुरंत अपने वाहन को रुकवाया ओर उसे अपनी ही गाड़ी में खुद ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल अधेड का ईलाज जारी है।