भीलवाड़ा । जिले के मांडल थाना क्षेत्र से गौ रक्षा के नाम पर एक गुंडागर्दी का खेल सामने आया है यहां न सिर्फ गौ रक्षकों की आड़ में कुछ लोगो ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया बल्कि तीन लोगो को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की । मांडल चौकी पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ निवासी नाहर मोहम्मद, फुलिया खुर्द निवासी राजू लुहार ने हमीरगढ़ क्षेत्र से दो गाय और एक बछड़ा खरीदा जिसे वह पिकअप में डालकर अपने गांव जा रहे थे । इसी दरमियान मांडल चौकी के पास कुछ लोग आए और अपने आप को गोरक्षक बताते हुए पिकअप को रुकवा लिया और वहां हंगामा खड़ा कर दिया इस दौरान पिकअप सवार मांडल चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी जहां पुलिस जांच पड़ताल में उक्त मामला कानूनी पाया गया तो बात वही खत्म हो गई । लेकिन कुछ दूरी पर जाने के बाद बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ ने पिकअप को रुकवाकर राजू , नाहर मोहम्मद और पिकअप चालक गोपाल रैगर को नीचे उतारकर बंधक बना लिया और तीनो के साथ मारपीट की ओर पिकअप को आग के हवाले कर दिया और हिंसा फैलाने वाले लोग मौके से फरार हो गए । सूचना पर पहुंची मांडल चौकी पुलिस ने तीनो के हाथ पैर खोले और मुक्त करवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की वही आग से पिकअप जलकर राख हो गई ।


