Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़11 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव-2025 का महेश सतरंगी मेले के साथ हुआ...

11 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव-2025 का महेश सतरंगी मेले के साथ हुआ आगाज

ओम जैन

स्मार्ट हलचल|माहेश्वरी समाज के स्थापना दिवस महेश नवमी के पावन पर्व पर ग्यारह १दिवसीय महेश नवमी महोत्सव-2025 का आगाज रविवार सायं महेश सतरंगी मेले के साथ हुआ।नगर माहेश्वरी सभा चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे महोत्सव के संयोजक शैलेन्द्र झँवर ने बताया कि फन एण्ड फूड की थीम पर आयोजित महेश सतरंगी मेले का शुभारम्भ अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढ़ा, उद्योगपति सोहनलाल पुंगलिया, सीए अर्जुन मुन्दड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश तोषनीवाल, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, गोपाललाल मुन्दड़ा, महिला संगठन की राष्ट्रीय पदाधिकारी कुंतल तोषनीवाल, जिलाध्यक्ष कृष्णा समदानी, चंदा नामधर, रितु सोडानी, उमा न्याती, लीला आगाल, भावना न्याती द्वारा मौली बंधन खोलकर किया गया।
सह संयोजक अशोक कलंत्री ने बताया कि मेले में खाने-पीने, उद्योग-व्यापार, स्ववित्त पोषित एवं रचनात्मक तरह की लगभग 65 से अधिक स्टालें लगाई गई जिसका बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों ने लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में नगर सभा अध्यक्ष राकेश मंत्री, संचालक मण्डल के महेश काखानी, अरविन्द तोषनीवाल, सुनील राठी, पुष्कर मालू, घनश्याम काबरा, बसन्त भराडिया, सुनील दुप्पड़, मनोहर तोषनीवाल, महेश डागा, राजेन्द्र आगाल, सतीश धूत, शिव आगाल, कैलाश चन्द्र तोतला, धर्मप्रकाश गदिया, संजय गट्टाणी, दशरथ काबरा, प्रमोद काबरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी जया तोषनीवाल, विनीता लढ़ा, नीतू तोषनीवाल, पिंकी मुन्दड़ा, दीपक आगाल, राकेश खटोड़, लोकेश सोमानी, गौरव चेचाणी का अतिथियों द्वारा उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में सम्पत कालिया राजेन्द्र गगरानी, सुनील गदिया, युवा संगठन जिलाध्यक्ष लोकेश समदानी, महामंत्री कृष्ण गोपाल हेड़ा, पवन काबरा, नरोत्तम हेड़ा, गोटू न्याती, ओमप्रकाश लढ़ा उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में कुंतल तोषनीवाल ने मेले को परिवार से जोड़ते हुए इस प्रकार के आयोजन की महत्ता को बताया। मुख्य अतिथि प्रदीप लढ़ा ने शोभायात्रा में अधिकाधिक समाजजनों की उपस्थित का आग्रह करते हुए रक्तदान शिविर में भी युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने मेला आयोजन को आज के समय में समाज बंधुओं के कौशल एवं रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम बताया।
संयोजक शैलेन्द्र झंवर ने बताया कि महेश सतरंगी मेले के दौरान ही समाज की विभिन्न शैक्षणिक एवं विविध क्षेत्र की प्रतिभाओं का प्रतिभा समान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नवरतन ग्रुप के सीए अर्जुन मुन्दड़ा, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के गोविन्द गदिया, बिरला सीमेन्ट के उपाध्यक्ष रमेश झंवर, आदित्य सीमेंट के वित्त हेड अभिषेक सारड़ा, आरएनटी मेडिकल हॉस्पिटल के डॉ़. पंकज सोमानी, युवा संगठन राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा, निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी नामधराणी, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल, उद्योगपति जुगल किशोर बिड़ला, कैलाशचन्द्र तोषनीवाल, भरत जागेटिया, कृष्णा समदानी, डॉ. सौम्या सोमानी, मोनोमय टेक्सटाईल के महेश लढ़ा बतौर अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा समाज के कक्षा 1 से 12 तक की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट कम्पनी सेकेट्री, एमबीबीएस, एमबीए की डिग्री प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं सहित अन्य विविध क्षेत्रों यथा खेल, ओलम्पियाड़ आदि में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली लगभग 80 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES