रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी/स्मार्ट हलचल/भारत विकास परिषद द्वारा भवानीमंडी में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के सहयोग से नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 14 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।
नेत्र चिकित्सा प्रभारी महेशचंद्र शर्मा एवं मनमोहन जायसवाल ने बताया कि सीताराम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ नेत्र चिकित्सक डॉ बालकिशन राव एवं प्रांतीय संगठन मंत्री जगदीश पाटीदार के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। संचालन नेत्रदान प्रभारी कमलेश गुप्ता दलाल के द्वारा किया गया। शिविर में 72 मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसमें से 14 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें भोजन का पैकेट देकर बस के द्वारा आनंदपुर भेजा गया, जहां सद्गुरु सेवा संस्थान के चिकित्सालय में इनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा एवं ऑपरेशन करवा कर इन्हें वापस भवानीमंडी लाया जाएगा, इस शिविर में ओमप्रकाश चतुर्वेदी, प्रहलाद सिंह, श्याम चौधरी, मनोज अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, राजेंद्र गोयल, नंदलाल व्यास, संदीप राठौर, महेशचंद्र शर्मा, मनमोहन जायसवाल, कमलेश गुप्ता दलाल आदि का सहयोग रहा। शिविर में सभी मरीज की आंखों की निशुल्क जांच की गई, तथा शेष 58 मरीजों को निशुल्क चश्मे एवं दवाइयां वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान जगदीश पाटीदार को प्रांतीय संगठन महासचिव बनाए जाने पर उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा पाटीदार का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
परिषद शाखा अध्यक्ष हेमराज शर्मा एवं सचिव आदित्य नाहर के अनुसार पिछले 13 वर्षों से लगातार आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर श्रृंखला का यह 131 वां कैंप आयोजित हुआ है, अभी तक इन शिविर के माध्यम से 31164 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच करके रिकॉर्ड 9716 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा चुका है।