शाहपुरा-पेसवानी भीलवाड़ा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शुक्रवार को बड़ी कारवाई करते हुए शाहपुरा तहसील के लसाडिया गांव के पटवारी द्वारा भूमि के नामांतरण खोलने के एवज में 1500 रूपये की रिश्वत लेते रंग के हाथों गिरफ्तार किया है ।
जहां भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम की सीआई कल्पना ने कहा कि शाहपुरा तहसील की लसाडिया गांव निवासी परिवादी ने भीलवाड़ा एसीबी प्रथम कार्यालय में उपस्थित होकर सूचना दी की उनके पिता के नाम से शाहपुरा तहसील के लसाडिया गांव मे 6 बीघा कृषि भूमि है जहां परिवादी के पिताजी की मृत्यु के उपरांत नामांतरण खुलवाने के लिए लसाडिया पटवारी बाबूलाल धोबी से संपर्क किया जहां पटवारी बाबूलाल ने परिवादी से नामांतरण खुलवाने के एवज में 2000 रूपये रिश्वत राशि की मांग की। परिवादी की शिकायत पर भीलवाड़ा एसीबी कार्यालय ने शिकायत का सत्यापन करवाया उस दौरान परिवादी से रिश्वतखोर पटवारी ने 500 रूपये की रिश्वत राशि ले ली थी।
जहां शुक्रवार को शाहपुरा पंचायत समिति के लसाडिया पटवार मंडल के पटवारी बबलू को परिवादी से शाहपुरा तहसील परिसर में 1500 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जहां एसीबी ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


