रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी. आज भारतीय जनता पार्टी मंडल भवानी मंडी शहर के कार्यकर्ताओं द्वारा भवानी मंडी शहर की समस्याओं को लेकर भवानी मंडी नगर पालिका के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा को ज्ञापन दिया गया. भवानी मंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनीश दीक्षित ने बताया कि शहर में सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है आंधी पानी में कई जगह पेड़ टूट कर गिर रहे हैं कई जगह नाले टूटे पड़े हैं नगर पालिका बोर्ड की बैठक लगभग एक वर्ष से आहूत नहीं की गई शहर में आवारा जानवरों की वजह से कई बार दुर्घटनाएं घट रही है इन सब अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा पालिका अधिकारी मनीष मीणा को ज्ञापन दिया गया दीक्षित ने बताया कि 15 दिन के अंदर भवानी मंडी शहर की समस्या को नगर पालिका द्वारा हल नहीं किया गया तो। भारतीय जनता पार्टी मंडल भवानी मंडी शहर के मंडल अध्यक्ष सुनिश दिक्षित के नेतृत्व में नगर पालिका के सामने धरना दिया जाएगा । जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनीश दीक्षित पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष विनय पोरवाल जिला मंत्री इंद्रापाल. मंडल महामंत्री अमित चतुर्वेदी. राजकुमार गुप्ता समीर खान पार्षद प्रदीप जैन अविनाश जयसवाल .राकेश पारेता, पुरुषोत्तम योगी, मुकेश माली, राहुल मेघवाल मिथुन वाडिया गिरीश ओझा, संजय गुर्जर महेंद्र सिंह परिहार, मंडल मंत्री श्वेता मेहरा भाजपा नेता पंकज मिरोलिया ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ऋषभ श्रंगी, विनय अग्रवाल सुरेश वर्मा श्रीनाथ गुप्ता प्रदीप महेश्वरी बृजमोहन सोनी सुरेश वर्मा बालचंद सेन दिनेश सोनी जगदीश सोनी शाश्वत पोरवाल रणजीत सिंह मुकेश रामठी अनीश मांजर एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।