Homeभीलवाड़ाप्रेमदेवी चोधरी सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

प्रेमदेवी चोधरी सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

शाहपुरा-पेसवानी
स्थानीय दीन दयाल धर्मशाला में प्रेमदेवी सरदार सिंह चोधरी सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। विधायक डा. लालाराम बैरवा ने प्रेमदेवी चोधरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप् में पीएमओ डा. अशोक जैन मौजूद रहे। षिविर में 147 रोगियों को परामर्श दिया गया।
संस्थान सचिव नवींद्र चोधरी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान की ओर से पिछले 13 वर्षो से जिला चिकित्सालय के रोगियों व उनके परिजनों की सेवा के लिए भोजन शाला का संचालन कर रहा है। अब इस प्रकार के शिविर किये जा रहे है। आज जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध करायी है।
विधायक डा. बैरवा ने कहा कि सेवा के इस प्रकल्प को बढ़ाया जाना चाहिए। नारायण सेवा सर्वोपरी है।
शिविर में जयपुर के विशेषज्ञ डा. दिलीप मेहता, डा. अंशुल पाटोदिया, डा. नितिन गुप्ता, डा. मनीष चैधरी, डा सुभाष कटारिया ने रोगियों का परीक्षण कर परामर्श दिया। लेबोरेट्री की जांचे भी की गई। समारोह में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, भारत विकास परिषद व जैन समाज के पदाधिकारी मोजूद रहे। चंद्रप्रकाश चोधरी ने आभार ज्ञापित किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES