Homeराजस्थानगंगापुर सिटीहवाई हमले की पूर्व सूचना देने, चेतावनी प्रणाली को सक्रिय करने के...

हवाई हमले की पूर्व सूचना देने, चेतावनी प्रणाली को सक्रिय करने के लिए द्वितीय सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन

आग लगते ही एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारी
आपात स्थिति से निपटने का किया अभ्यास
सवाई माधोपुर, 31 मई। स्मार्ट हलचल|हवाई हमले की पूर्व सूचना देने, चेतावनी प्रणाली को सक्रिय करने और ब्लैक आउट के निर्देशों की प्रभावी पालना के लिए केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन सवाई माधोपुर में द्वितीय सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल ऑपरेशन (ऑपरेशन शील्ड ) का आयोजन हुआ।
इस दौरान मुख्य रूप से हवाई हमले की पूर्व सूचना देने के लिए चेतावनी प्रणाली को सक्रिय करने, आग लगने पर पीड़ितों के बचाव की कार्यवाही और ब्लैक आउट के निर्देशों की प्रभावी पालना करने का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक किया गया।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि सवाई माधोपुर में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन सवाई माधोपुर परिसर में शनिवार को सांय 5 बजे नागरिक सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की सूचना कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रशासन को मिलते ही जिला प्रशासन के साथ सिविल डिफेंस, अग्निशमन दल, नगर परिषद, पुलिस, होमगार्ड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, एनसीसी कैडेट और स्काउट गाइड, एनएसएस, माई भारत वॉलिन्टियर्स सहित सभी अन्य दलों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव राहत कार्य में भागीदारी निभाई।
इस दौरान विद्यालय भवन में आग लगने पर नागरिक सुरक्षा प्रोटोकाल का जीवंत प्रदर्शन किया गया। साथ ही, आग बुझाने के साथ-साथ होमगार्ड, सिविल डिफेंस और पुलिस की सहायता से 7 घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने और बचाव कार्य के बाद निकासी योजना के तहत प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का भी अभ्यास किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सुरक्षा पूर्वाभ्यास के दौरान हवाई हमले की चेतावनी का सायरन बजने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ के प्रबंधन आदि गतिविधियों का भी अभ्यास किया गया। उन्होंने मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट के समय आम लोगों के भयभीत नहीं होने तथा संयमित व्यवहार करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई का उद्देश्य किसी भी हमले या आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, प्रशासन और आमजन को विकट स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना और इस स्थिति के आवश्यक संसाधनों की सक्रियता एवं उपलब्धता का आकलन करना है। इससे जिला प्रशासन को संबंधित विभागों के साथ मिलकर जरूरी संसाधनों की व्यवस्था करने तथा अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि दिन में हुए नागरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास के बाद, रात्रि के दौरान भी हवाई हमले की स्थिति में नगरीय क्षेत्र में ब्लैक आउट का अभ्यास किया जाएगा । उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से ऐसी किसी अन्य अभ्यास में भी सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि आम लोग भविष्य में भी ब्लैक आउट और आपातकालीन सायरन की आवाज सुनते ही सभी निजी और सार्वजनिक संस्थानों, घरों की रोशनी, रोड लाइट, परिवहन साधनों द्वारा रोशनी बंद रखकर राष्ट्रीय सुरक्षा के अभ्यास में अपना योगदान दें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, एसडीएम सवाई माधोपुर अनूप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, तहसीलदार नीरू सिंह, सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी सहित प्रशासन, सिविल डिफेंस अधिकारी, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस प्रतिनिधि, स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES