शंभूपुरा। शंभूपुरा।
स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सामरी में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के बारहवीं, दसवीं, आठवीं एवं पांचवीं बोर्ड के नतीजों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों का अभिनन्दन समारोह विद्यालय परिसर में ही 31 मई को आयोजित किया गया।
आयोजन में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्य प्रह्लाद गुर्जर और अभिभावक ओंकार सुथार, रणजीत सिंह, निरमा कंवर ने अतिथि की भूमिका निभाई।
बारहवीं टापर बालिका खुशबू कंवर 90 प्रतिशत बारहवीं कला वर्ग, दसवीं की टापर छात्रा खुशी सुथार 80.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बहुमान किया गया।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रहमान सर ने इस अवसर पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों को मेडल और विषयाध्यापक माणिक सोनी, श्वेता मेहरा, किशन लाल कुम्हार, जगदीश चंद्र मूंदड़ा का माल्यार्पण कर बहुमान किया गया।
इसी मौके पर आठवीं बोर्ड के नतीजों में अव्वल रहे हर्षिता गुर्जर और भावेश वैष्णव का भी फूल भेंट करके अभिनन्दन किया गया।
पांचवीं बोर्ड में सभी ए ग्रेड प्राप्त विद्यार्थियों का उपरना पहनाकर उत्साह वर्धन किया।
अंत में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम और टापर विद्यार्थियों के प्रतिशत का केक काटकर इस प्रसन्नता को द्विगुणित किया गया।
प्राचार्य अय्यूब खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामरी विद्यालय में आस पास के नौ गांवों से विद्यार्थियों का प्रवेश यहां होता है। अधिकांश विद्यार्थी 2 से 3 किमी पैदल चलकर आते हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी सभी बोर्ड परीक्षाओं का संख्यात्मक एवं गुणात्मक परीक्षा परिणाम टीम वर्क की उपलब्धि को रेखांकित करता है, जिसमें विशेष रूप से बालिकाओं के हौसलो की उड़ान जारी है।
परीक्षा प्रभारी डा.श्वेता मेहरा ने बताया कि बारहवीं कला वर्ग में विद्यालय की 12 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन योजना में चुना गया। जहां उन्हें एकमुश्त पांच-पांच हज़ार रुपए मिलेंगे। कुल 27 विद्यार्थियों में से 23 प्रथम श्रेणी 4द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10में शत प्रतिशत परिणाम के 8प्रथम 24 द्वितीय 5तृतीयरहे।
2 बालिकाएं गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित हुई। आठवीं में 3 ए ग्रेड और पांचवीं में 2 ए ग्रेड से उत्तीर्ण हुए।
कार्यक्रम में स्टाफ साथियों, अभिभावकों ने उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और प्रधानाचार्य एवं स्टाफ के प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. माणिक चंद सोनी ने किया।