बिजौलिया (भीलवाड़ा)। स्मार्ट हलचल|राजकीय आयुर्वेद औषधालय मकरेड़ी में कार्यरत वरिष्ठ आयुर्वेदिक कंपाउंडर श्री रामोतारी धाकड़ 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने दिनांक 24 फरवरी 1990 को इसी संस्थान में नियुक्त होकर पूरे 35 वर्ष 3 माह 5 दिन तक निरंतर एक ही स्थान पर सेवा दी, जो अपने आप में एक अनुकरणीय मिसाल है।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में नोडल केंद्र प्रभारी डॉ. संजय नागर ने बताया कि श्री धाकड़ ने अपनी सेवा अवधि में अनुशासन, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए ग्रामीण अंचल में आयुर्वेदिक चिकित्सा को सुलभ और प्रभावी बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, ऐसे में भरतपुर जिले के मूढ़ेरा गांव निवासी श्री धाकड़ का पूरे सेवाकाल में एक ही स्थान पर रहकर सेवा देना तथा सभी के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना अत्यंत दुर्लभ और प्रशंसनीय है।
श्री धाकड़ ने अपने सेवाकाल में न केवल रोगियों की सेवा की, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई। उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा सहकर्मियों, ग्रामीणजन और विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई।
इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में कई गणमान्य और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. अजय यादव, डॉ. सीमा नागर, डॉ. रिजवाना, डॉ. अमित यादव, डॉ निकिता,कंपाउंडर श्रीमती गोपाली, श्रीमती सुमन, श्री बंशीलाल, सुश्री संजू, श्री रतनलाल, श्री ओमप्रकाश, श्री देवेंद्र, श्री फूलचंद, परिचारक श्री सूर्यभान एवं श्रीमती शीला बाई ,श्री अभिषेक,श्रीमती ममता शामिल थे। इसके अतिरिक्त श्री धाकड़ के परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।
समारोह में सभी ने श्री धाकड़ को भावभीनी विदाई दी तथा उनके स्वस्थ, सक्रिय और सुखद भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं।