भीलवाड़ा / रोपा । पारोली थाना पुलिस ने चोरों की गैंग से पर्दा उठाते हुए तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है । इस गैंग ने पारोली मे ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया था । पारोली थाना प्रभारी प्रभारी लाल ने स्मार्ट हलचल को बताया की 24 दिसंबर 2024 की रात 12 से सुबह चार बजे के बीच विनोद कुमार संचेती निवासी पारोली की आभूषण की दुकान का अज्ञात चोरों ने सटर और चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए । बदमाशो को पकड़ने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर शाहपुरा एएसपी राजेंद्र आर्य के निर्देशन में और उप अधीक्षक कोटड़ी रविंद्र यादव के सुपरविजन में विशेष टीम बनाई गई । गैंग की तलाश के दौरान 200 सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले और चोरों के रूट की बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी सुनील कंजर निवासी मंडावरी बेगूं चित्तौड़गढ़, बॉबी देवल कंजर निवासी मंडावरी थाना बेगूं और राकेश कंजर निवासी भंवरिया बेगूं थाना को गिरफ्तार कर लिया । इन चोरों ने पूछताछ में ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने के बाद जाते समय कोठाज से एक पिकअप चोरी करना भी कबूल किया । टीम में प्रभातीलाल थाना प्रभारी पारोली, एएसआई गोपाल सिंह, कांस्टेबल,शैतान सिंहौ, बजरंग लाल, भागीरथ, शिवराज, श्योपाल, प्रवीण, रामावतार, सुशील आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।


