स्मार्ट हलचल/लुहारिया।
मांडल उपखंड की लुहारिया पंचायत के छाटिया के भेरूनाथ मंदिर लुहारिया -गेगास रोड़ की वर्षगांठ 05जून(गंगा दशमी) को मनाई जायेगी। भेरूनाथ मित्र मंडल अध्यक्ष-हरकचंद सुथार ने बताया कि मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 05 दिवसीय कार्यक्रमों में शनिवार से 09 पंडितों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप चल रहा है एवं 04 जून को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा और 05 जून को भोजन व भजन एवं जागरण होगा।


