Homeभीलवाड़ानेत्र चिकित्सा शिविर में 45 किसानों की निःशुल्क जांच की

नेत्र चिकित्सा शिविर में 45 किसानों की निःशुल्क जांच की

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास गांव में रविवार को बोर का मंड देवनारायण मंदिर प्रांगण में कोर्टेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्रा ली ( पायोनियर बीज कंपनी) एवं गोमा बाई चिकित्सालय के तत्वाधान द्वारा रेडवास, सवाईपुर, कोटड़ी क्षेत्र के अन्नदाता किसान भाइयों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कोर्टवा एग्रीसाइंस सीड्स प्रा ली पायोनियर बीज कंपनी
जोंनल मैनेजर मनीष जैन, भीलवाड़ा TBL गौरव सिंह चौधरी, सवाईपुर प्रशासक महावीर सुवालका, खाद बीज विक्रेता FSS के MD अशोक कुमार, रेडवास के fss खाद बीज विक्रेता सुशील शर्मा एवं कोटड़ी ब्लॉक के क्षेत्रीय अधिकारी दुर्गा लाल शर्मा, शिव लाल शर्मा, कृष्णा व हरिलाल के सहयोग एवं प्रोत्साहन से और गोमा बाई चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर घनश्याम पांडे द्वारा किसान भाइयों को नज़र का चश्मा, काला पानी, मोतियाबिंद, नासूर, पर्दे की बीमारी आदि की निःशुल्क जांच की गई ।‌ परीक्षण के पश्चात ऑपरेशन योग्य सभी अन्नदाता किसान भाइयों को (लेंस प्रत्यारोपण सहित) पायोनियर बीज कंपनी एवं गोमा बाई चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा की जाएगी । इस शिविर में आस पास के 305 अन्नदाता किसान भाइयों ने बाद बढ़ चढ़ कर भाग लिया, उसमें से 45 अन्नदाता किसान भाइयों को नेत्र चिकित्सा की जरूरत बताई गई, आस पास के सभी किसान भाइयों ने प्रशंसा की और किसानों ने कहा कि कोर्टेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्रा ली पायोनियर बीज कंपनी ही ऐसी पहेली बीज कंपनी है जो हमारे सभी सुख दुःख में साथ खड़ी है । जो 50‌वर्षों का जो आपसी विश्वास है वो हर समय में दिखता है ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES