Homeभीलवाड़ाजोधपुर एनसीबी की सुचना पर बड़लियास पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर...

जोधपुर एनसीबी की सुचना पर बड़लियास पुलिस की अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई, 36 किलो डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 36 किलो डोडा चूरा के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिह द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा व बाबु लाल बिश्नोई आरपीएस वृताधिकारी वृत्त माण्डलगढ भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में एनसीबी जोधपुर कि सूचना पर सिद्वार्थ प्रजापत थानाधिकारी बडलियास मय टीम के कार्यवाही करते हुये नेशनल हाईवे 758 पर एक स्वीफ्ट कार से 36.320 किलोग्राम डोडा चुरा जब्त किया जाकर को दो जनों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया । 2 जून सोमवार को एनसीबी जोधपुर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग कि स्वीफ्ट डीजायर वीडीआई कार जो बिगोद कि तरफ से भीलवाडा कि तरफ आ रही है, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुये है, जिसमें अवैध डोडा चूरा भरे हुये है, सूचना पर कार्यवाही करते हुये एक सफेद रंग कि स्वीफ्ट डीजायर कार उसमें सवार दो व्यक्तियों के साथ नेशनल हाईवे 758 बन का खेडा के पास से डिटेन किया, जाकर कार कि डिग्गी से दो कट्टो से कुल 36.320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा पाया गया, कार्यवाही करते हुये डोडा चूरा व कार को जब्त कर गोपाल सिंह राठोड पिता लादु सिंह राठोड राजपूत उम्र 47 साल निवासी दांतडा थाना पारोली जिला भीलवाडा व अक्षय सिसोदिया पिता भंवर लाल सिसोदिया राजपूत उम्र 28 साल निवासी खेडा कुट माताजी के पास जवाहर नगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा हाल किरायादार भंवर लाल सैन का मकान मराठा कॉलोनी भीलवाडा थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया, इस कार्रवाई में सवाईपुर चौकी पुलिस की मुख्य भूमिका रही ।।

पुलिस की गठित टीम :- सिद्धार्थ प्रजापत उनि थानाधिकार, अशोक कुमार हैड कानि सवाईपुर (विशेष भूमीका ), संदीप कुमार कानि सवाईपुर ( विशेष भूमीका ), शैतान सिह कानि थाना बडलियास, विनोद कुमार कानि थाना बडलियास, सुरज्ञान कुमार थाना बडलियास आदि रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES