भीलवाड़ा । प्रताप नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग का भांडाफोड किया है । 16 मई को थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक्टिवा स्कूटी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है साथ ही एक बाल आपचारी को निरुद्ध किया है । प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत ने बताया की थाना क्षेत्र के टेक्सटाइल मार्केट में प्रहलाद गटयानी की उन्ही के ऑफिस के बाहर से होंडा एक्टिवा चोरी हो गया था घटना 16 मई शाम की है । वह स्कूटी बाहर खड़ी करके ऑफिस में गए और वापस आकर देखा तो उनका वाहन वहां से गायब मिला इधर उधर काफी तलाशा लेकिन नही मिला । उसके बाद उन्होंने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया । वाहन चोरो को पकड़ने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर विशेष टीम का गठन किया और चोरों की तलाश शुरू की ओर चोर गैंग का खुलासा करते हुए आरोपी रमेश बैरवा निवासी रेण नंदराय बडलियास को गिरफ्तार कर लिया उसके साथ एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया और बदमाशो की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक और स्कूटी बरामद की।


