बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बे में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर (कला संकाय) में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 4 जून से आरंभ हो गई है। इच्छुक छात्राएं आधार कार्ड के माध्यम से ई-मित्र केंद्रों से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। कॉलेज के नोडल अधिकारी राम प्रताप मीणा ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद 20 जून को अंतरिम वरीयता सूची (प्रवेश की मेरिट लिस्ट) का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने छात्राओं से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है ताकि किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी से बचा जा सके। साथ ही महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी के लिए छात्राएं कॉलेज में संपर्क कर सकती हैं या ई-मित्र केंद्र से सहायता प्राप्त कर सकती हैं।


