दिलखुश मोटीस
केकड़ी (अजमेर): स्मार्ट हलचल|बालाजी गौवंश हेल्पलाइन टीम द्वारा संगठन विस्तार के तहत गोरधा निवासी पत्रकार दिलखुश मोटीस को केकड़ी तहसील मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।यह नियुक्ति टीम के संस्थापक खुशराज वैष्णव के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष बिट्टू पारीक द्वारा की गई।दिलखुश मोटीस लंबे समय से पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उजागर करते रहे हैं। उनकी सक्रियता और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
टीम के पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की है।