ओम जैन
स्मार्ट हलचल|आज चीफ जुड़िशल मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ ने अधिवक्ता इंद्रमोहन सिंह के परिवाद पर क्लब महिंद्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश चित्तौड़गढ़ सदर पुलिस को दिए है।बापू नगर निवासी अधिवक्ता इंद्रमोहन सिंह ने बताया कि क्लब महिंद्रा पुरे भारत मे लोगो को सब्ज बाग़ दिखाकर लाखो रूपये लेकर मेंबर बनाता है, जिससे इनके 290000 मेंबर हो गए, पर उनके रिसोर्ट सिर्फ 90 है। जिससे कि बुकिंग के समय किसी मेंबर को मुश्किल से छुट्टिओ मे रुखने की सहूलियत मिल पाती है और बाकी सिर्फ हाथ पर हाथ धरे रह जाते है। एक मेंबर से इन्होने एवरेज 600000 रूपये लिए है, पर सभी मेंबर को ठगा गया है। पूर्व मे इसके विरुद्ध जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया गया था, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिकसे चलते आज न्यायालय मे इस्तगासा पेश किया गया।
इनके विरुद्ध देश के कोने कोने मे शिकायते होती है पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होती जिससे इनका मेंबर बनाकर धोखाधडी का अभियान सालो से चालू है, और संख्या करीब 3 लाख तक पहुंच गई है।
आज माननीय न्यायालय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए चित्तोडगढ सदर थाना पुलिस को क्लब महिंद्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच करने के आदेश दिए है।
सदर थाना पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 316(2),318(4),61(2) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है, एवं अग्रिम अनुसंधान सब इंस्पेक्टरमहेन्द्र सिंह के जिम्मे किया है।


