राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया नवनियुक्त सीबीईओ पोरवाल का स्वागत
डूंगला।स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला ने अनिल कुमार पोरवाल का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगला कार्यग्रहण करने पर स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।उपशाखा अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कुदाल ने बताया कि संगठन के संभाग संयुक्त मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित और जिला अध्यक्ष पूरण मल लौहार के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने साफा, उपरणा,अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वार्षिक कैलेंडर ओर श्रीमद भागवत यथार्थ गीता व भगवान श्री राम का चित्र भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर संगठन के संरक्षक एवं सेवानिवृत शिक्षक सदस्य काशीराम शर्मा,जिला सचिव हुकमी शंकर नागदा, उपशाखा के उपसभाध्यक्ष सुरेश चंद्र लौहार,पंचायत समिति शिक्षक सदस्य भवानी शंकर नागदा ,प्रबोधक सदस्य गोवर्धन लाल शर्मा,सुमित कुमार अग्रवाल,इंद्र लाल वैष्णव उपस्थित रहे।