Homeराजस्थानअलवरलूट करने वाले 7 शातिर मुल्जिम गिरफ्तार

लूट करने वाले 7 शातिर मुल्जिम गिरफ्तार

रात्रि के समय आने-जाने वाले लोगों के साथ करते थे लूट की वारदात

महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल|मांगरोल पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 27.05.2025 को फरियादी महावीर पुत्र गोपीचन्द जाति– नागर ( धाकड ) उम्र – 40 साल निवासी – अयाना जिला कोटा ग्रामीण (राज.) ने थाना मांगरोल पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मे लक्ष्मीपुरा थाना अयाना जिला कोटा ग्रामीण का रहने वाला हुँ, कल दिनांक 26/05/2025 को हमारे रिस्तेदार धनराज नागर निवासी बमोरी कला के शाम को जागरण था में मेरी मोटरसाइकिल से शाम को 8.00 बजे करीब आया था रात्रि को 1-1.30 AM पर मैं मोटरसाइकिल से हमारे गांव लक्ष्मीपुरा जा रहा था जहाँ हास्पिटल के पास तिराहा बमोरी कला पर मुझे एक मोटरसाइकिल पर तीन – चार व्यक्ति मिले जिन्होने मुझे रोक कर कहां कि हमारा एक व्यक्ति रह गया है आप का मोबाईल बातचीत करने के लिए दो तो मेने की – पेड मोबाईल उन्हे दे दिया, मेरी मोटरसाइकिल मे चाबी लगी हुई थी उनमे से दो व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल पर बैठ कर तथा मेरी मोटरसाइकिल व मोबाईल लेकर चले गये मेने उनके डर के मारे किसी को नही बताया फिर मैने मेरे रिश्तेदार बमोरीकला वाले जगदीश नागर को सारी बात बताई। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना मांगरोल पर प्रकरण संख्या 144 / 2025 दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया
गया।
इसी प्रकार दिनांक 02.06.2025 को फरियादी श्री गोरधनलाल पुत्र रामकल्याण जाति माली उम्र 45 साल निवासी माथना तिराया बारां पुलिस थाना कोतवाली बारां ने उपस्थित थाना मांगरोल होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी व प्रार्थी का बच्चा दिव्यांश सुमन दोनो हमारी मोटरसाइकिल से मांगरोल से बाद लग्न कार्यक्रम के आज दिनांक 02.06.2025 को सुबह समय करीब 4.15 बजे रवाना होकर अपने घर बारां जा रहे थे जैसे ही हम बोहत पेट्रोल पम्प के आगे पहुंचे तो हमारी मोटरसाइकिल के पीछे से अचानक एक मोटरसाइकिल स्पलैण्डर ब्लैक कलर जिसके नम्बर नही देखे जिस पर तीन लडके जिनकी उम्र करीब 21-25 की बीच की हो सकती है जिन्होने उनकी मोटरसाइकिल को आगे कर हमे रोक लिया ओर मुझसे कहा की आप के पास जो भी है वह निकालो मेने मना किया तो कट्टा जैसा हथियार दिखाया व मेरी मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली तथा मेरा मोबाईल, सोने की चेन, सोने की अंगुठी व फर्श जिसमे 1000 /- रुपये करीब थे जिनको छीनकर ले गये। यह घटना आज सुबह करीब 4.30 बजे की है । इत्यादि घटना के संबंध में थाना मांगरोल पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
घटनाक्रम – घटना की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी मांगरोल ने तुरन्त उच्चाधिकारियों को घटनाओं के समस्त घटनाक्रम से अवगत करवाया, घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतूं श्री राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां, के निर्देशन व वृताधिकारी वृत अन्ता श्री सोजीलाल मीणा के नेतृत्व में महेन्द्र कुमार पु०नि० थानाधिकारी मांगरोल मय जाप्ता व साईबर सैल की टीम का गठन किया गया। घटनाओ के खुलासे व अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किये। गठित टीम द्वारा अज्ञात मुल्जिमान की तलाश हेतू जगह – जगह संभावित स्थानो पर व घटनास्थल के आसपास के इलाको, और मुखबिरों से मिली जानकारी का उपयोग करते हुए गहनता से तलाश पतारसी की गई ।
तरीका वारदातः – मुल्जिमान रात्रि में शादी समारोह से आने जाने वाले व्यक्तियों को एकान्त में मौखा देखकर मोटरसाइकिल आगे लगाकर मोबाइल से बात कराने का बहाना बनाकर उनसे मोबाइल छीन लेते और उसके बाद उनको हथियारों से डरा धमका कर उनके पास से नकदी, जेवरात व मोटरसाइकिल छीन कर ले जाते थे 1
मुल्जिमानों की गिरफ्तारी :- तकनीकी जानकारी व मुखबिरान की सूचना से संदिग्धों का पता चलने पर तकनीकी संसाधनों की सहायता से विभिन्न स्थानो पर से संदिग्धो 1. रमननाथ उर्फ प्रमोद उर्फ मौत पुत्र शिवभरोस जाति योगी नाथ उम्र 20 साल निवासी खानपुरिया थाना मांगरोल जिला बारां राज० 2. रौनक पुत्र बृजराज जाति मीणा उम्र 20 साल थाना मांगरोल जिला बारां राज० 3: अंकित बैरवा पुत्र दीनदयाल जाति बैरवा उम्र 20 साल निवासी रावल जावल थाना मांगरोल जिला बारां राज० 4. गोविन्द गुर्जर पुत्र गंगाधर जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी रावल जावल थाना मांगरोल जिला बारां राज० 5. रोहित सैन पुत्र गिर्राज सैन जाति नाई उम्र 24 साल निवासी मउ थाना मांगरोल जिला बारां राज० 6. मनोज पुत्र रामस्वरुप जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी रामपुरा भगतान थाना मांगरोल जिला बारां राज. 7. विकास पुत्र वेदप्रकाश जाति बैरवा उम्र 19 साल निवासी रावल जावल थाना मांगरोल जिला बारां राज. को डिटेन किया जाकर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में उपरोक्त संदिग्धो ने दोनो प्रकरणो की घटना करना स्वीकार किया । जिनको उक्त दोनो प्रकरणों में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानो ने बमोरी कलां गांव के पास व बोहत गांव के पास की वारदातो के अलावा किशनपुरा रोड मांगरोल व थाना सीसवाली में सीसवाली रोड पर की गई वारदाते करना भी स्वीकार किया है। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानो से प्रकरणो की घटनाक्रम व माल मशरुका की बरामदगी के संबंध में में गहनता से अनुसंधान जारी है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान-
1. रमननाथ उर्फ प्रमोद उर्फ मौत पुत्र शिवभरोस जाति योगी नाथ उम्र 20 साल निवासी खानपुरिया थाना मांगरोल जिला बारां राज०
2. रौनक पुत्र बृजराज जाति मीणा उम्र 20 साल थाना मांगरोल जिला बारां राज०
3. अंकित बैरवा पुत्र दीनदयाल जाति बैरवा उम्र 20 साल निवासी रावल जावल थाना मांगरोल जिला बारां 4. गोविन्द गुर्जर पुत्र गंगाधर जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी रावल जावल थाना मांगरोल जिला बारां 5. रोहित सैन पुत्र गिर्राज सैन जाति नाई उम्र 24 साल निवासी मउ थाना मांगरोल जिला बारां राज० 6. मनोज पुत्र रामस्वरुप जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी रामपुरा भगतान थाना मांगरोल जिला बारां 7. विकास पुत्र वेदप्रकाश जाति बैरवा उम्र 19 साल निवासी रावल जावल थाना मांगरोल जिला बारां
पुलिस टीम:-
महेन्द्र कुमार मीणा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मांगरोल जगदीश चन्द्र शर्मा स.उ.नि प्रभारी साईबर सेल बारां (विशेष भूमिका)
तुलसीराम स.उ.नि. पुलिस थाना मांगरोल
घनश्याम मीणा स.उ.नि. पुलिस थाना मांगरोल रमेश कुमार हैड कानि. पुलिस थाना मांगरोल दीपेन्द्रसिंह कानि. कार्यालय पुलिस अधीक्षक बारां रामस्वरुप कानि. पुलिस थाना मांगरोल महेन्द्र कुमार कानि. पुलिस थाना मांगरोल लक्ष्मणसिंह कानि. पुलिस थाना मांगरोल 10. श्री सुनील कुमार कानि. पुलिस थाना मांगरोल 11. श्री महेन्द्रसिंह कानि. पुलिस थाना मांगरोल
विशेष भूमिका-
हरिशंकर कानि. पुलिस थाना मांगरोल राकेश कुमार कानि. पुलिस थाना मांगरोल चेतन कानि. पुलिस थाना मांगरोल रामचरण कानि. पुलिस थाना मांगरोल

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES