गुर्जर आरक्षण को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में गुर्जर समाज ने सौंपा ज्ञापन
भीलवाडा 6 जून 2025
स्मार्ट हलचल|समस्त गुर्जर समाज जिला भीलवाड़ा की ओर से मुखर्जी पार्क भीलवाड़ा में बैठक कर जिला कलेक्ट्रेट पँहुच कर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाडा को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज आरक्षण के मुद्दे पर संगठित और एकजुट है। देव सेना जिलाध्यक्ष लादूलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाडा जिले का गुर्जर समाज आरक्षण की लड़ाई में पीछे नहीं रहेंगे। गुर्जर समाज की मांगों को सरकार तत्काल लागू करें। गुर्जर समाज की युवा पीढ़ी शिक्षा के प्रति समर्पित हो जाए। नगर निगम पार्षद राधेश्याम भड़ाना ने चेतावनी देते हुए कहा कि गुर्जर आरक्षण के लिए समस्त गुर्जर समाज एकजुट है, भीलवाडा जिले का गुर्जर समाज आरक्षण के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है, समय रहते गुर्जर आरक्षण की मांग को सरकार लागू करें। इस अवसर पर जगदीश गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, लादूलाल गुर्जर एडवोकेट, नरेन्द्र गुर्जर एडवोकेट, पथिक सेना जिलाध्यक्ष भोमराज गुर्जर, देव सेना शाहपुरा जिलाध्यक्ष हंसराज गुर्जर, पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर, रतन गाडरी, रीना गुर्जर, पूजा गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, प्रधान गुर्जर, सूरज गुर्जर, नारायण गुर्जर सहित गुर्जर समाज जन उपस्थित रहे।
भीलवाडा के गुर्जर सम्मिलित होंगे गुर्जर आरक्षण महापंचायत पीलूपुरा में
– गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला के नेतृत्व में 8 जून को भरतपुर जिले के पीलूपुरा में गुर्जर आरक्षण महापंचायत आयोजित होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 जून को होने वाली गुर्जर आरक्षण महापंचायत में भीलवाडा जिले से हजारों समाज बन्धु सम्मिलित होंगे।
गुर्जर समाज की प्रमुख मांगे…..
1. एमबीसी वर्ग के 5 प्रतिशत आरक्षण को नवीं अनुसूची में सम्मिलित किया जाए।
2. रीट भर्ती 2018 के 372 उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाए।
3. वर्ष 2017 में दी गई 1252 नियुक्तियों का स्थायीकरण किया जाए।
4. रीट भर्ती 2021 में 233 पदों पर नियुक्ति दी जाए।
5. गुर्जर आरक्षण आंदोलन में लगे मुकदमों का निस्तारण किया जाए।
6. गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए।
7. राज्य सरकार के सभी भर्तियों के विज्ञप्ति कुल पदों पर एमबीसी को 5 प्रतिशत पद राज्य स्तर पर आरक्षित करने के बाद ही जिला स्तर पर आंवटित किया जाकर रोस्टर प्रणाली लागू की जाए।
8. न्यायिक भर्तियों सहित सभी भर्तियों में एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।
9. देवनारायण योजना की विसंगतियों को दूर कर उसका सही रूप से क्रियान्वित किया जाए।
10. नर्सिंग भर्ती 2013 के 4 पद समझौता 16/08/2018 के तहत दिया जाए।
11. पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के 20 पद एमबीसी समाज से भरे जाए।