Homeराजस्थानजयपुरज्ञानपुरा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विधायक के मकान भी...

ज्ञानपुरा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, विधायक के मकान भी हटाए गए

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर| स्मार्ट हलचल|नगरपालिका क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुरा में सोमवार सुबह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। यह अभियान मुख्य बस स्टैंड से लेकर स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत के निवास स्थान तक चलाया गया। नगरपालिका प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की सहायता से सड़क मार्ग के दोनों ओर फैले स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ से लगभग 20-20 फीट तक कच्चा-पक्का निर्माण हटाया गया। अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि एमडीआर-228 मार्ग पर लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई सोमवार सुबह साढ़े सात बजे शुरू की गई, जिसमें करीब 10 जेसीबी मशीनें और 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाई गई। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। डीएसपी दशरथ सिंह के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस फोर्स और लाइन का जाप्ता मौके पर तैनात रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए ज्ञानपुरा के बाहर से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात रही। इस कार्रवाई में विधायक देवीसिंह शेखावत के दो मकान, उनकी चारदीवारी और चबूतरा भी अतिक्रमण की सीमा में पाए गए, जिन्हें बिना किसी भेदभाव के ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के समय तहसीलदार अनिल कुमार, बासदयाल थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। नगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण किया गया, तो और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई आमजन की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन द्वारा जेसीबी से मलबा उठाने का कार्य जारी था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES