Homeअंतरराष्ट्रीयनेपाल में भारत की वित्तीय सहायता से छात्रावास, कैंटीन भवन का शिलान्यास

नेपाल में भारत की वित्तीय सहायता से छात्रावास, कैंटीन भवन का शिलान्यास

शाश्वत तिवारी

काठमांडू।स्मार्ट हलचल|नेपाल में मस्तंग जिले के लोमंथांग ग्रामीण नगर पालिका में रविवार को श्री दिव्य दीप माध्यमिक विद्यालय में नए छात्रावास भवन और कैंटीन ब्लॉक की आधारशिला रखी गई, जिसका निर्माण भारत की वित्तीय सहायता से किया जा रहा है। भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव और लोमंथांग ग्रामीण नगर पालिका के अध्यक्ष तासी न्हार्बू गुरुंग ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।
भारतीय दूतावास ने कहा श्री दिव्य दीप माध्यमिक विद्यालय के लिए छात्रावास भवन और कैंटीन ब्लॉक का निर्माण भारत सरकार की वित्तीय सहायता से ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत 3.76 करोड़ नेपाली रुपये की परियोजना लागत से किया जा रहा है। भारत सरकार के अनुदान का उपयोग शौचालय, स्नानघर, भोजन कक्ष के साथ रसोई ब्लॉक, विश्राम कक्ष और अन्य संबद्ध सुविधाओं के साथ छात्रावास भवन के निर्माण के लिए किया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय राजनयिक श्रीवास्तव ने पिछले कुछ वर्षों में भारत-नेपाल विकास साझेदारी के विकास, विस्तार और विविधीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने नेपाल सरकार और लोगों की प्राथमिकताओं के आधार पर इस साझेदारी को और गहरा और मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। अपनी इस यात्रा के दौरान श्रीवास्तव ने लोवो न्यीफुग नामड्रोल नोरबुलिंग मठवासी स्कूल का भी दौरा किया। इस मठवासी स्कूल का छात्रावास भवन वर्तमान में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से एचआईसीडीपी के हिस्से के रूप में 4.14 करोड़ नेपाली रुपये की परियोजना लागत पर बनाया जा रहा है।
बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद करता रहा है। 2003 से भारत सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पुल, नदी प्रशिक्षण, पेयजल, विद्युतीकरण, कृषि, संस्कृति तथा सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल में 573 एचआईसीडीपी शुरू की हैं, जिनमें अकेले मस्तंग जिले में 17 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES