भीलवाड़ा । जिले के बिजौलिया थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अपने ही खून ने अपने को दगा दे दिया पैसो के लेने देन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया । भतीजे ने चाचा पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया हालाकी चाचा ने हाथ आगे लाकर अपना बचाव कर लिया जिससे बड़ी हानि तो नही हुई लेकिन चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया । चाचा को घायल अवस्था में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । बिजौलिया थाना पुलिस के अनुसार बिजौलिया क्षेत्र के सुखपुरा गांव में चाचा भतीजे में पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद भतीजे मुकेश यादव ने उसके चाचा नानुराम पर तलवार से हमला कर दिया । नानुराम ने तलवार को हाथो से रोक लिया जिससे वह लहूलुहान हो गया इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया बाद में घायल को बिजोलिया के उप चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । पुलिस ने बताया की दोनो चाचा भतीजे पत्थर स्टोक पर काम करते है और दोनो में पैसे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था इसी कारण मुकेश ने अपने चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से भाग निकला । पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।