भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के लाखोला गांव में अवैध खनन करने के बाद छोड़े गए गड्ढे में भरे पानी में मंगलवार को एक 15 वर्षीय बालक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई । मृतक बालक अपने दोस्तों के साथ भीषण गर्मी में नहाने के लिए गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालक की तलाश शुरू की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बाहर निकालवाया। घटना के बाद से परिजनों में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार गंगापुर थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल विजय पाल का 15 वर्षीय बेटा जिगर अपने दोस्तों के साथ लाखोला गांव में अवैध माइनिंग से बने पानी के गड्ढे में नहाने गया था, इस दौरान वह गहरे पानी में चल गया। उसे डूबते देखा तो दोस्तों में तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। गंगापुर थाना पुलिस भी मौके में पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक बालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।