भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर कार्यवाही करते हुए एक वाहन जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है । कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश और और वृताधिकारी कोटड़ी रविंद्र यादव के निर्देशन में अवैध बजरी खनन ओर परिवहन के खिलाफ अभियान जारी है । इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर सातोला खेड़ा चौराहे से अवैध बजरी का परिवहन करते एक डंपर को जप्त किया और चालक रत्न नाथ (21) पिता देबी नाथ निवासी चमनपुरा थाना मांडल को गिरफ्तार कर लिया । बीएनएस और एमएमडीआर एक में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को भेजा । वाहन मालिक परमेश पिता शिवराज गुर्जर निवासी हीरा जी का खेड़ा, बजरी स्टॉक मालिक मुरली जाट, जेसीबी चालक धर्मराज गुर्जर और जेसीबी मालिक राजू शर्मा की तलाश जारी है ।


