सीने व पीठ पर लगी गोली, हालत नाजुक जयपुर रेफर
बानसूर। स्मार्ट हलचल|अपराधियों में इन दिनों पुलिस का डर फीका पड़ रहा है। बेख़ौफ़ बदमाश आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया हैं कोटपूतली रोड़ स्थित बुटेरी टोल टैक्स प्लाजा के पास से जहां खाद-बीज की दुकान पर बैठे युवक पर दिन दहाड़े फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हों गए। घायल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजें मौजी की ढाणी निवासी घनश्याम उर्फ घन्या टोल टैक्स के पास स्थित खाद-बीज की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पहुंचें बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। फायरिंग में घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल कोटपूतली जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बानसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और प्रारंभिक पूछताछ की। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी हुई है। घायल के चचेरे भाई मनीष गुर्जर ने बताया कि मेरे ताऊ का लड़का टोल टैक्स के पास दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कैंपर गाड़ी में 5- 6 बदमाश आए और घनश्याम पर गोली चला दी। इस दौरान उसके सीने में गोली लगने के बाद घनश्याम वहां से भाग निकला और करीब 500 मीटर दूर एक मकान में बचने के घुस गया।बदमाश भी उसके पीछे भागे औंर घर के अंदर घुस गए। वहां बदमाशों ने एक गोली औंर मार दी। इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए। घनश्याम को सीने व पीठ में गोली हैं।
दिनदहाड़े फायरिंग से क्षेत्र में फैली दहशत,कानून व्यवस्था पर उठ रहें सवाल
फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुद जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। डीएसपी दशरथ सिंह व थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। कोटपूतली- अलवर स्टेट हाइवे पर दिन दहाड़े फायरिंग की घटना कानून व्यवस्था औंर पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े करती हैं।


