– देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने जल संचयन पर दिया जोर-वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का किया शिलान्यास
शिवराज बारवाल मीना
टोंक|स्मार्ट हलचल। देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने मंगलवार को जिले के देवली उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवड़ावास में वंदे गंगा-जल संरक्षण जन अभियान में एमजेएसए 2.2 के द्वितीय चरण के तहत रूफ टॉप वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के शिलान्यास कर पौधारोपण भी किया। साथ ही, ग्रामीणों से संवाद कर उनकी परिवेदनाओं को सुनकर निस्तारण किया। विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। विधायक ने उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और जल संचयन पर जोर दिया। वहीं विधायक गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़ा चल रहा है। इसका उद्देश्य जल दोहन को रोकना और जल संग्रहण को बढ़ावा देना है। इसके तहत तालाब, बावड़ियों, प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, मरम्मत एवं जीर्णोद्वार किया जाएगा। उन्होंने हर व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने एमजेएसए के अंतर्गत राज्य मद से स्वीकृत रूफ टॉफ वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर भारत निर्माण सेवा केन्द्र धुंवाकलां, देवड़ावास, जूनियां एवं गैरोली का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ परशुराम धानका ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति सदैव जल संरक्षण की रही है। यदि आज हम पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा। भाजपा नेता सतीश चंदेल ने प्रकृति संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए और जल स्त्रोतों के आसपास अतिक्रमण को हटाने एवं अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषित रहित रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को तुलसी के पौधे वितरित किये गए। उपखंड अधिकारी देवली मनोज कुमार मीणा ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में देवली पंचायत समिति प्रधान बनवारी लाल जाट, विकास अधिकारी रानू इंकिया, जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश देवनानी समेत अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।


