बानसूर । स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम छाटक्या में गरबा जी महाराज मंदिर के निकट जंगल में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। ग्रामीण रविन्द्र कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे छाटक्या गांव के जंगल से आग की लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने लगी। इसके बाद दमकल को बुलाया गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस घटना में लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र का जंगल जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


