सी पी गोयल
बारां 11जून|स्मार्ट हलचल|अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा आंदोलन दिया (दिव्य भारत युवा संघ) द्वारा 10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिये पांच दिवसीय समर कैंप ‘उत्कर्ष’ गायत्री प्रज्ञापीठ सब्जीमंडी बारां पर आज शुभारंभ हुआ
शिविर प्रभारी उमेश मालव एवं अरविंद गौतम ने बताया कि आज दिनांक 11 से 15 जून तक चलने वाले इस शिविर में संस्कारों के साथ साथ संवादात्मक व्याख्यान, शिक्षा,खेल खेल में व्यक्तित्व विकास,नशा मुक्ति, महापुरुषों के जीवन प्रसंगों द्वारा प्रेरणा, स्वास्थ्य के सूत्रों के साथ भारतीय संस्कृति को जानने समझने व बच्चों के सर्वांगीण विकास,व्यक्तित्व निर्माण व सफल जीवन से संबंधित विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जीवन उत्कर्ष सेमिनार लिए जाएंगे।


