(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बे की ठेकला की ढाणी निवासी नरेंद्र गोठवाल ने साइकिल से उत्तराखंड स्थित पवित्र चारधाम यात्रा पूरी कर बुधवार को नारायणपुर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। करीब दो महीने की इस कठिन यात्रा के दौरान उन्होंने लगभग 5 हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया। जैसे ही नरेंद्र गांव पहुंचे, लोगों ने डीजे की धुनों पर नाचते हुए फूल मालाएं पहनाकर और पारंपरिक साफा बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया। नरेंद्र गोठवाल ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन औसतन 85 किलोमीटर साइकिल चलाई और इस दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन किए। यात्रा के दौरान वे अपने साथ आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाइयाँ और अन्य जरूरी सामान लेकर निकले थे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा केवल धार्मिक भावना से प्रेरित नहीं थी, बल्कि उनका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी था। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे यात्रा मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जानकारी भी साझा की। इस पहल से उन्होंने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया। उनकी वापसी पर आयोजित स्वागत समारोह में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, राकेश दायमा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, रोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नरेंद्र की इस पहल को सराहनीय बताते हुए युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।


