डीआरएम ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
यूपी
वाराणसी।स्मार्ट हलचल|खेलों को बढ़ावा देने में प्रतिबद्ध पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मंडल की हाँकी टीम ने 17वीं ओलम्पियन विवेक सिंह रात्रिकालीन सेवेन ए साइड अखिल भारतीय हाँकी प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 2 जून से 8 जून 2025 तक वाराणसी के मिनी स्टेडियम, शिवपुर में आयोजित की गई थी।
पूर्वोत्तर रेलवे की वाराणसी मंडल की टीम ने सेमीफाइनल में जबरदस्त खेल दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन फाइनल में विवेक एकेडमी के खिलाफ बेहद रोमांचक मुकाबले में ट्राईबेकर में 5-4 से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल तक पहुंचना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि रही और टीम को प्रतियोगिता का उपविजेता घोषित किया गया।
टीम के इस प्रदर्शन पर मंडल रेल प्रबंधक विनीते कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। डीआरएम ने कहा कि, “जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन जोश और जुनून से खेलने वाले खिलाड़ी ही भविष्य के चैंपियन होते हैं। आपने पूरी निष्ठा और समर्पण से खेला, आगे भी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी।”
इस अवसर पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार और हाँकी कोच सतीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। कोच ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों में बेहतर खेल दिखाया और अगली बार खिताब जरूर जीतेंगे।
मंडल की इस उपलब्धि को लेकर रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों में खुशी की लहर है। खेलों के क्षेत्र में मंडल की सक्रिय भागीदारी से अन्य विभागों को भी प्रेरणा मिल रही है।
टीम के सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ियों की आंखों में जीत की नई चमक साफ दिख रही थी। इस सम्मान ने उनमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भर दिया है। डीआरएम द्वारा की गई सराहना टीम के लिए किसी ट्रॉफी से कम नहीं रही।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन खिलाड़ियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराता रहेगा ताकि वे भविष्य में और ऊंचाइयों को छू सकें।
पूर्वोत्तर रेलवे की यह उपलब्धि दिखाती है कि सरकारी संस्थाएं भी खेल के मैदान में देश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं हैं। आने वाले समय में इस टीम से और भी बड़ी जीत की उम्मीद की जा सकती है।


