Homeराजस्थानअलवरगिरफ्तारी में विजेन्द्र कांस्टेबल की अहम भूमिका रही

गिरफ्तारी में विजेन्द्र कांस्टेबल की अहम भूमिका रही

खानाका में डेढ़ माह पहले हुई जेवरातों व नकदी की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

 अजीम खान

स्मार्ट हलचल| सूरौठ/ पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह चौहान के सुपरविजन में सूरौठ थाना अधिकारी महेश कुमार मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव खानाका में हुई चोरी में दो मुल्जिमान के कब्जे से एक मोबाइल, 100 ग्राम सोने व 300 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। चोरी के प्रकरण का खुलासा करने में सबसे अहम भूमिका विजेंद्र कुमार कांस्टेबल की रही जो मूलतः झुंझुनू जिले के ही निवासी हैं। मुल्जिमों के डेरों पर भेष बदलकर एवं वहीं क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होने से मुल्जिमों को बातों में फंसा कर घटना का खुलासा किया है। कांस्टेबल विजेंद्र का कहना है कि किसी गरीब व्यक्ति के घर पर से चोरी गया हुआ सोने चांदी के आभूषण जब हमने बरामद किए तो पीड़ित का चेहरा खुशी से खिल उठा और उस खुशी को देखकर करीब 10 दिन से लगातार कार्य करने की थकान गायब हो गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES