स्व.भाई की स्मृति में भामाशाह साहिर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कुलर भेंट — मानव सेवा की मिसाल
हरनावदाशाहजी (जिला बारां)
स्मार्ट हलचल|हरनावदाशाहजी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु शुक्रवार को एक बड़ा जंबो कूलर भेंट किया गया। यह सराहनीय पहल स्थानीय निवासी मोहम्मद सहीर शाह द्वारा अपने बड़े भाई स्व. रईस शाह की पुण्य स्मृति में की गई।चिकित्सा प्रभारी डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में गर्मी के मौसम मे मरीजों की परेशानी को देखते हुए यह एक अच्छी पहल है। ऐसे में यह कूलर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। अस्पताल आने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं और वृद्वजनों को अब अधिक सुविधा मिलेगी।
इस दौरान मोहम्मद सहीर शाह , चिकित्सा प्रभारी डाक्टर रविन्द्र सिंह जादौन, चिकित्सक डाक्टर आलोक सैनी, डाक्टर भरतराज मीणा, मांगीलाल मीणा तथा कर्मचारी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
चिकित्सालय के समस्त स्टाफ एवं चिकित्सा कर्मियों ने मोहम्मद सहीर और उनके परिवार के सेवा-भाव के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्य समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, और इस दान से न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि जनसहयोग की भावना को भी बल मिलेगा।
समाजसेवा को मिला नया आयाम
स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि यदि हर व्यक्ति अपनों की स्मृति में समाज के लिए कुछ सकारात्मक करे, तो यह दुनिया रहने लायक बन जाएगी।