Homeभरतपुरदो और ट्रेनों का आज से एलएचबी रैक से संचालन होगा प्रारंभ

दो और ट्रेनों का आज से एलएचबी रैक से संचालन होगा प्रारंभ

साबरमती एक्सप्रेस का आज से एलएचबी रैक से संचालन,

यात्रियों का सफर होगा और आसान।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल/रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो और ट्रेनों का शनिवार से अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए समय-समय पर नवाचार किए जा रहे हैं जिसके तहत ट्रेनों को आईसीएफ की जगह एलएचबी रैक से संचालित करना भी प्रमुख है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 20485/20486,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 10 फरवरी तथा साबरमती से 12 फरवरी को एलएचबी रैक से संचालित की जाएगी ।इसी प्रकार ट्रेन 20492/20491,साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस साबरमती से 10 फरवरी तथा जैसलमेर से 11 फरवरी से एलएचबी रैक से चलना प्रारंभ हो जाएगी। इन ट्रेनों में 1 सेकंड एसी,6 थ्री टायर एसी,7 स्लीपर,4 जनरल और 2 पॉवरकार सहित 20 एलएचबी कोच होंगे।
उन्होंने बताया कि ट्रेनों का एलएचबी संरचना में परिवर्तित होने के बाद रेलयात्रियों को न सिर्फ अधिक सीटें उपलब्ध होगी अपितु उनका सफर और अधिक सुगम होगा।

क्या होते हैं एलएचबी रैक

एलएचबी जर्मन तकनीक है। एलएचबी कोच ट्रेन में हो तो इसकी गति 160 से 180 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। लिंक हॉफमेन बुश (एलएचबी) आपस में टकरा न सकते हैं। एलएचबी कोच मजबूत होते हैं अगर दुर्घटना हो जाती है तो नुकसान कम होता है। ये कोच एक-दूसरे पर भी नहीं चढ़ते जिससे यात्री सुरक्षित रहते हैं। इन कोचों का ओवरऑल मेंटेनेंस 3 साल में एक बार होता है। जबकि पारंपरिक कोच का मेंटेनेंस डेढ़ से लेकर दो साल में करवाना जरूरी होता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES