बन्शीलाल धाकड़
बरसात की फुंहारों ने डाला योग में खलल, खुले परिसर की जगह बरामदे में किया योग
बड़ीसादड़ी। योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। यह विचार उपखंड के देवदा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिक्षक जगदीश शर्मा ने सामूहिक योग कराते हुए व्यक्त किये। योग शिक्षक शर्मा ने कहा कि योग हमें आरोग्यता के साथ-साथ मन की शांति भी प्रदान करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा व नोडल प्रभारी डॉ. आलम अली खान, प्रशासक राजकुमार जाट, पीईईओ शंकर लाल बुनकर, योग प्रभारी भगवती लाल सुथार, सत्संगी मांगीलाल सुथार, प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन व महेश कुमार अग्रवाल ने योगऋषि महर्षि पतंजलि के चित्र की पूजा व दीप प्रज्वलित कर किया। सभी योग साधकों को योग शिक्षक भगवती लाल सुथार, जगदीश शर्मा व योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रोटोकोल के अनुसार योग कराया। प्रोटोकॉल योगाभ्यास के बाद विनायका के गोपाल नाथ योगी ने एडवांस योग कर के सबको आश्चर्य चकित कर दिया।योग के बीच बरसात की फुंहारें आ जाने से खुले परिसर की जगह बरामदे में योग करना पड़ा। योग के बाद सभी को देसी गाय के दूध के साथ अल्पाहर कराया गया। इस अवसर पर व्याख्याता आयुष विभाग के कंपाउंडर राजकुमार पुष्करणा, प्राध्यापक पुष्कर डांगी, व्याख्याता सुरेश कुमार डांगी, मुकेश कुमार अग्रवाल, सुरेश भारती, जगदीश चंद्र मेनारिया, प्रहलाद रावत, विनोद लोहार, श्याम लाल खटीक, इंद्रजीत मनारिया, पूरण दास वैष्णव, धनराज जटिया, कमलेश कुमार वैष्णव, जगदीश चन्द्र सुथार, पूरणमल जणवा, शारीरिक शिक्षक, शोभालाल सुथार, देवेन्द्र चारण, शिक्षिका रेखा पोखरना, रुचि दवे, प्रितिका सोलंकी, सुमित्रा मीणा, पूजा लोहार, रूकसाना मंसुरी, आशिया बैगम, शमीम बानूं, व ललिता वैष्णव सहित कई लोग मौजूद थे।


