Homeराजस्थानजयपुरस्टेट हाईवे 34 रोड के बराबर नाली का अधूरा निर्माण दे रहा...

स्टेट हाईवे 34 रोड के बराबर नाली का अधूरा निर्माण दे रहा हादसे का न्योता, फंस रहे वाहन

 

—>पंचायत प्रशासन कर रहा है बड़े हादसे का इंतजार।

महेंद्र कुमार सैनी/

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट स्टेट हाईवे 34 पंचकुइया तिराहा पर पानी निकासी के लिए नाली निर्माणका काम रोक दिए जाने से खोदे गए गड्ढे हादसे का सबब बन रहे हैं। हाइवे के एक साइड नाली के लिए खोदे गए गड्ढ़ों में वाहन फंसने के साथ बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बीते रोज एक पिकअप बारिश के चलते नाली के गड्ढे में उतर गई। काफी मशक्कत के बाद कार को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। पिछले 3माह से नाली की नींव खुदी पड़ी है, रोड के बराबर गलत तरीके से खोदी गई नाली को ग्रामीणों द्वारा रोक लगाने पर
नाली के लिए खोदे गए गड्ढों में बीते 3 माह में एक दर्जन लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। जेसीबी से गड्ढ़ा खोदने के बाद बेरिकेट्स तक यहां नहीं रखे गए हैं जिससे हादसे रोके जा सकें। उल्लेखनीय है कि नगर फोर्ट पंचकुइया के तिराहा पर होने वाले जल भराव से निजात दिलाने के लिए आबादी क्षेत्र में सार्वजानिक निर्माण विभाग द्वारा साइड बनाने के लिए छोड़ी गई जगह पर सड़क के समीप ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन से नाली खुदवाई शुरू करवा देने से दुर्घटनाये होती रहती है। सार्वजानिक निर्माण विभाग के नाम पहले ही सड़क के साथ साइडे व नालीयां बनाने का बजट स्वीकृत हो चुका है लेकिन विभाग द्वारा नालियां व साइडे बनाएं बिना ही कार्य व बजट पुरा होना बताया। अब ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजानिक निर्माण विभाग के अधीन राजमार्ग पर जहां पहले ही बजट स्वीकृत है उस पर नया बजट स्वीकृत करवा कर नियमों की अनदेखी कर बिना तकनीकी से सड़क के समीप बना रहा है नाली । सार्वजनिक निर्माण विभाग के पास बजट स्वीकृत के बाद भी नाली व साइडे नहीं बनाए जाने का कोई जवाब नहीं।लेकिन निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। इसे वाहन चालक के साथ तिराहे पर दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदार भी परेशान हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES