Homeराजस्थानजयपुरमामा-बुआ के दोनो भाई एक साथ बने आईएएस

मामा-बुआ के दोनो भाई एक साथ बने आईएएस

राजस्थान प्रशानिक सेवा के 1997/98 के बेंच के अधिकारी है दोनों भाई

जयपुर@जमवारामढ़ सीमा से लगते कानडियावाला व रायसर निवासी बुआ मामा के दोनो भाइयों का आईएएस सेवाओं के लिए चयन हुआ। आरएएस कोटे से आईएएस में पदोन्नति को यूपीएससी से हुई डीपीसी में वरिष्ठता के आधार पर कानडियावाला निवासी डॉ. हरसहाय जी मीना व रायसर निवासी जुगल किशोर जी मीना का चयन किया गया।7db38118 62bf 433c 898c 8eef5bb91475 दोनों ही अधिकारी रिश्ते में मामा बुआ के भाई है। दोनों ही अधिकारी विगत पिछली सरकार के समय सीएम हाउस में ओएसडी थे। वर्तमान में डॉ. हरसहाय मीना राज्य वित्त निगम में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है तो जुगल किशोर मीना पंचायतीराज विभाग में ओएसडी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES