राजस्थान प्रशानिक सेवा के 1997/98 के बेंच के अधिकारी है दोनों भाई
जयपुर@जमवारामढ़ सीमा से लगते कानडियावाला व रायसर निवासी बुआ मामा के दोनो भाइयों का आईएएस सेवाओं के लिए चयन हुआ। आरएएस कोटे से आईएएस में पदोन्नति को यूपीएससी से हुई डीपीसी में वरिष्ठता के आधार पर कानडियावाला निवासी डॉ. हरसहाय जी मीना व रायसर निवासी जुगल किशोर जी मीना का चयन किया गया। दोनों ही अधिकारी रिश्ते में मामा बुआ के भाई है। दोनों ही अधिकारी विगत पिछली सरकार के समय सीएम हाउस में ओएसडी थे। वर्तमान में डॉ. हरसहाय मीना राज्य वित्त निगम में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत है तो जुगल किशोर मीना पंचायतीराज विभाग में ओएसडी है।