ओम जैन शंभूपुरा।
शंभूपुरा।चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाने के बहुचर्चित लूट मामले में पुलिस आरोपियों के घर पहुंची लेकिन वहाँ कोई नही मिला।
थानाधिकारी रामलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चामटी खेड़ा थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ निवासी दीपक पिता सत्यनारायण टेलर ने रिपोर्ट दी कि गिलूंड थाना शंभूपुरा निवासी रीना पोरवाल ओर शिवप्रकाश पोरवाल ने मुझे कार लोन कि क़िस्त के कुछ बकाया पैसे देने के बहाने उनके गिलूंड स्थित घर बुलाकर मेरे साथ जोर जबर्दस्ती करते हुए मेरे हाथ में पहनी सोने कि अंगूठी, सोने की चेन, सोने का लॉकेट, साथ ही जेब मे रखे 50 हजार रुपये जो किस्तो के इकट्ठे हुए वो ले लिए ओर मेरा मोबाइल आईफोन डरा धमकाकर ले लिए और मुझे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर मेरे साथ मारपीट कि जिसके बाद मैं वहाँ से बचकर भागा ओर थाने पर रिपोर्ट दी।
वही प्रार्थी दीपक ने बताया कि इस बीच दोनों पति पत्नी मेरी चित्तोड़ चामटी खेड़ा चौराया स्थित दुकान पर पहुंच गए और पीड़ित के पिता सत्यनारायण टेलर से मिले जहाँ उनको भी डरा धमकाकर कोई पुलिस कार्यवाही नही करने को कहा और कहा कि अगर कुछ किया तो उल्टा मैं छेड़छाड़ के केस में फंसा दूंगी।
थानाधिकारी ने बताया कि उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 22 जून रविवार को तब्दीस के लिए गिलूंड उनके घर पहुंचे जहाँ शिवप्रकाश पोरवाल ओर रीना पोरवाल दोनों पति पत्नी नही मिले, आगे की कार्यवाही जारी है।